राजपूत महासभा ने किया बृज भूषण शरण सिंह का समर्थन, टिकैत यूनियन और खाप पंचायतों को भी दी नसीहत
मुजफ्फरनगर में बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में राजपूत महासभा ने किया प्रदर्शन, पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
By विवेक कुमार शर्मा
Date 09.05.2023
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में राजपूत महासभा ने एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम डीएम को सौंपा। बृजभूषण शरण सिंह और महिला पहलवानों का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। गत दिनों खाप चौधरियों ने महिला पहलवानों को समर्थन देते हुए कल दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचे थे और सरकार को 21 मई तक का अल्टीमेटम देकर चेतावनी दी थी कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई तों आप चौधरी खिलाड़ियों के समर्थन में बड़ा आंदोलन करेंगी। जब से खाप चौधरियों और टिकैत यूनियन ने महिला पहलवानों के समर्थन की बात कही है तो वहीं दूसरी और राजपूत समाज ने भी बृजभूषण शरण सिंह की ओर से मोर्चा संभाल लिया है। कल राजपूत स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर कुलदीप सिंह ने खाप चौधरियों और भाकियू टिकैत को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा था। यदि इस मामले में यूनियन और खाप चौधरी आगे आएंगे तो हम भी पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा था यूनियन टिकैत के पास अगर एक लाख ट्रैक्टर है तो हमारे पास उनके ज्यादा ट्रैक्टर उनसे ज्यादा आदमी उनसे ज्यादा पावर है। हम पांच लाख टैक्टर लेकर जाएंगे। आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर के कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे राजपूत महासभा के जिला अध्यक्ष ठाकुर राजेंद्र पुंडीर ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में यह ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का फोगाट परिवार दिल्ली के जंतर मंतर पर अपना धरना रखे हुए हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के धरना प्रदर्शन को राजनैतिक और प्रायोजित बताया। राजपूत महासभा ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह राजपूत समाज से आता है और उन्हीं के समर्थन में हमने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन दिया है। उन्होंने खाप चौधरियों और टिकैत यूनियन को चेतावनी देते हुए कहा यदि वह जाएंगे तो राजपूत समाज भी जाएगा और ट्रैक्टर ट्रॉली उनके पास है तो हमारे पास उनसे ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉलिया है। जिलाध्यक्ष राजेंद्र पुंडीर ने कहा कि हम राष्ट्रवादी सोच के लोग हैं किसी मामले में पहल नहीं करते यदि कोई पहल करता है तो उसका अंत हम करते है।
अब राजपूत समाज खुलकर बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में आ गया है राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में पहलवान राजनीति कर रहे हैं। अगर उनके साथ कुछ गलत हुआ है तो बृजभूषण सिंह को सजा होनी चाहिए । लेकिन यह काम कोर्ट,कचहरी का है । टिकैत गुट या पहलवान या कोई भी खाप पंचायत इस मामले में अपने आप ही फैसला ना सुनाएं । अगर वे लोग पहलवानों के साथ हैं तो पूरा राजपूत समाज भी बृजभूषण शरण सिंह के साथ है। भारत में न्यायपालिका बहुत मजबूत है और हमें उस पर पूरा विश्वास है जिसने भी गलत किया होगा उसे न्याय संगत व कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए और सजा होनी चाहिए। लेकिन कोई भी बृजभूषण सिंह को अकेला ना समझे पूरा राजपूत समाज उसके साथ है। हम राष्ट्रवादी लोग हैं सही को सही और गलत को गलत कहना जानते हैं। हमें जातिवाद से ऊपर उठकर न्याय और तर्कसंगत बात करनी चाहिए।