ग्राम चंदूपुरी में ग्रामीणों ने किया उपचुनाव में मतदान का सामूहिक बहिष्कार
स्वार - टांडा विधान सभा क्षेत्र में होना है उपचुनाव नेताओं व प्रशासन की वादाखिलाफी से नाराज है ग्रामीण
by विवेक कुमार शर्मा
Date 09.05.2023
अरविंद वर्मा,रामपुर: रामपुर जिले के स्वार-टांडा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव से पहले ग्राम चंदूपुरी ग्राम पंचायत चंद्रपुरा सीकमपुर के लोगों ने सामूहिक वोटिंग का बहिष्कार किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी को संबोधित ज्ञापन में ग्रामवासियों ने मतदान का बहिष्कार करने और अपनी मांगों व समस्याओं से अवगत कराया है। गौरतलब है कि ग्राम में सड़कों का हाल बहुत ही बुरा है। गांव से बेलबाबा मंदिर को जाने वाला रास्ता गांव का मुख्य रास्ता है जो बहुत ही खस्ता हालात में हैं। जिसको लेकर ग्रामवासी काफी नाराज है क्योंकि हर बार चुनाव में चाहे वह लोकसभा का चुनाव हो, विधानसभा का चुनाव हो या प्रधानी व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हो गांव वाले हर बार इस रास्ते को सही कराने के लिए सभी प्रत्याशियों के सामने अपनी बात रखते चले आए हैं, लेकिन आज तक किसी भी प्रत्याशी ने इस बात पर गौर नहीं दिया है ना ही प्रशासन के कान पर जूं रेंगी है। जिससे खिन्न होकर ग्रामीणों ने स्वार- टांडा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव से पहले वोटिंग ना करने का निर्णय लिया है और पूरे गांव ने ही सामूहिक मतदान का बहिष्कार किया है। जिससे सभी राजनीतिक पार्टियों और अफसरों की नींद उड़ी हुई है। पूरा शासन व प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में लगा हुआ है । लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं उनका कहना है जब तक हमारे गांव में सड़कों का निर्माण नहीं हो जाता तब तक हम अपने निर्णय पर काबिज हैं चाहे वह सड़क निर्माण कोई प्रत्याशी या सरकार अपने खर्चे से कराएं उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है। धरना प्रदर्शन करने वालों में चंचल चौहान,राजेंद्र चौहान, वीरसिंह चौहान, कपिल चौहान, इंद्र चौहान,राजपाल सिंह,नरेश कुमार,पंकज सिंह, लेखराज सिंह, जयप्रकाश सिंह, रामौतार सिंह, संदीप चौहान, मान सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।