पशुओं की समस्त प्रकार की दवाइयों के लिए कॉन्टैक्ट करे Alevion Pharmaceutical Pvt Ltd
उत्तरप्रदेशधार्मिकमुरादाबाद
Trending

2 जुलाई को मुरादाबाद में होगा शास्त्रीय संगीत महाकुम्भ का आयोजन

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन, कम्पनी बाग में आयोजित बैठक का आयोजन अर्द्धमौनी सर्व कल्याण ट्रस्ट रजि० द्वारा किया गया

The Moradabad Mirror

By विवेक कुमार शर्मा
Date 29.05.2023

मुरादाबाद: नगर सन्त एवं कार्यक्रम संयोजक आचार्य धीरशान्त दास अर्द्धमौनी ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में शास्त्रीय संगीत को युवा पीढ़ी में विस्तारित कर भारतीय संस्कृति और कलाओं की रक्षा करने का प्रयत्न किया जा रहा है। आज हमारी संस्कृति, लोक कलाओं, परम्पराओं के प्रति युवाओं में हीन भावना भरकर उदासीन बनाया जा रहा है। जिसके कारण बहुत से युवा युवती अवसाद का शिकार हो रहे हैं। हमारे संगीत साधकों में इतनी शक्ति है कि वो अपने रागों से वर्षा तक कर देते हैं। पागल हाथिओं को वश में भी किया जाता रहा है। पशु-पक्षियों के संगीत प्रेम को तो हम सब भली भांति परिचित ही है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन, कम्पनी बाग में आयोजित बैठक का आयोजन अर्द्धमौनी सर्व कल्याण ट्रस्ट रजि० द्वारा किया गया। जिसमें मुरादाबाद की प्रख्यात विभूतियों ने सहभागिता कर अपने अपने विचार व्यक्त किये।
सभा में पं० राजकिशोर शास्त्री ने बताया कि मुरादाबाद के संगीत इतिहास में पहली बार आयोजित शास्त्रीय संगीत महाकुम्भ में पचास से अधिक सुप्रसिद्ध संगीतज्ञों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। उनके द्वारा विशुद्ध भारतीय रागों पर आधारित प्रस्तुतियों के द्वारा जन-मानस को संगीत की विभिन्न विधाओं के प्रति आकर्षण पैदा किया जायेगा।

कार्यक्रम का आयोजन राही होटल, देहली रोड पर रविवार 2 जुलाई 2023 को आयोजित होगा जिसमें भारतीय संस्कृति के महान संवाहक और विभूतियों द्वारा इस महाकुंभ में भाग लिया जायेगा। इतने उच्च स्तरीय गायन-वादन एवं कत्थक नृत्य का महाकुंभ पहली बार आयोजित होने जा रहा है जिसके लिए लोगों बहुत उत्साह देखा जा रहा है।
अध्यक्षता राजेश रस्तोगी ने करते हुए कहा कि संगीत साधना भारतीय संस्कृति का आधार है। यह महाकुम्भ शास्त्रीय संगीत के उत्थान में महान योगदान देगा। नव संगीतकारों को प्रोत्साहन एवं वरिष्ठ संगीतज्ञों का सम्मान समाज को दिशा निर्देशित करेगा।
बड़ी संख्या में संगीत प्रेमियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये जिनमें गौरांग दास, धवल दीक्षित, प्रनीत गुप्ता, लता चन्द्रा, सुधा शर्मा, अरविन्द चौधरी ने भी आयोजन को सफल बनाने हेतु आवाहन किया।
कार्यक्रम का संचालन धवल दीक्षित ने किया, अध्यक्षता राजेश रस्तोगी ने की। कार्यक्रम में प्रदीप त्यागी, आदर्श भटनागर, बृजेश कुमार, उपेन्द्र यादव, सन्दीप मग्गू, हिमान्शु कुमार, उग्रसेन प्रिय, सुशील शर्मा, कुलीन अग्रवाल, देवांश अग्रवाल, ज्ञान चन्द्र शर्मा, विशाल यादव, शक्ति पाल, अखण्ड माधव दास, अंकुश सिंह आदि उपस्थित रहे।


The Moradabad Mirror

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button