श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के पूजित अक्षत किन्नरों को भी प्रदान किए गए
किन्नरों ने अक्षत प्राप्त करने पर बड़ा हर्ष-उल्लास प्रकट धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने हमें भी अपने परिवार का माना यह हमारे लिये अत्यंत गौरव की बात है
By विवेक कुमार शर्मा
Date 21.01.2023
मुरादाबाद: 21 जनवरी घर-घर पहुंचेगा राम मंदिर का निमंत्रण, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पूजित अक्षत का वितरण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है।श्रीराम तीर्थ क्षेत्र समिति के कार्यकर्ता हर वर्ग, हर घर तक पहुँचने के लिये प्रतिबद्ध है।
इसी क्रम में जो अस्थायी निवासी है किसी कारखाने में कार्य करते हों या भट्ठों पर उनको भी अक्षत पहुँचा रहे हैं।
आज महानगर श्रीराम तीर्थ क्षेत्र समिति के कार्यकर्ताओं ने किन्नरों को भी अक्षत प्रदान किए। असह रानी, मोनिका, बिल्लु तिवारी आदि किन्नरों ने अक्षत प्राप्त करने पर बड़ा हर्ष-उल्लास प्रकट धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने हमें भी अपने परिवार का माना यह हमारे लिये अत्यंत गौरव की बात है
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेन्द्रपाल सिंह ने कहा कि यह हमारी सनातन प्रतिष्ठा की पुर्नस्थापना का अवसर है सभी वर्ग के लोग इन पूजित अक्षतों के माध्यम से इस अवसर का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित हैं। 22 को सभी लोग अपने घरों मंदिरों और देवस्थानों पर उस दिन उत्सव मनाकर प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुसार श्रीराम ज्योति जलाकर दीपावली मनाएं।
इस अवसर पर पवन कुमार जैन, गौरव अग्रवाल, महेश चंद, शरद जैन, डॉ महेन्द्र सिंह, अनुज गुप्ता आदि अनेक प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।