भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बिलारी में सुना पीएम के मन की बात का 100 संस्करण
मुरादाबाद की बिलारी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए पहुंचे थे
by विवेक कुमार शर्मा
Date 30.04.2023
मुरादाबाद: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के ऐतिहासिक एवं लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” के 100वें संस्करण को आज जनपद मुरादाबाद में बिलारी मंडल के बूथ संख्या 234 पर पार्टी पदारिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा मन की बात का 100वां संस्करण पूर्ण होने पर श्री नरेन्द्र मोदी जी को समस्त प्रदेशवासियों की तरफ से हार्दिक बधाई एवं आभार। गौरतलब है कि 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुए प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रोग्राम का आज 100वा एपिसोड था जोकि स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री के द्वारा सीधा देश की जनता के साथ रेडियो के माध्यम से किया जाने वाला पहला संवाद है। इसमें खुद मोदी जिन लोगों ने देश या समाज के लिए कुछ भी प्रेरणादायक कार्य किया है उसका खुद फोन करके बात करते हैं और अपने कार्यक्रम में उसका नाम लेते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज निकाय चुनाव के दौरान नगर पालिका परिषद बिलारी से भाजपा की प्रत्याशी ज्योति सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की और जनता से वोट भी मांगे उसके बाद पीएम की मन की बात कार्यक्रम को भी सुना।
भूपेंद्र सिंह ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार की नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जनता को पीएम मोदी और भाजपा पर भरोसा जताने के लिए आभार जताया तथा लोकल स्तर पर निकाय चुनाव में भी सफल ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार बनाने के लिए वोट देने का आह्वान किया। और बताया की कैसे यह कार्यक्रम सदैव हममें नई ऊर्जा का संचार करता है व जनमानस की सेवा में समर्पित रहने के लिए प्रेरित करता है। इस दौरान एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, भाजपा नेता ऋषिपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मुरादाबाद शेफाली सिंह,बाबूराम लोधी, ज्योति सिंह आदि अन्य पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद रहे।