सीएम योगी ने मुरादाबाद की जनसभा में मेयर विनोद अग्रवाल के लिए मांगे वोट
मुरादाबाद के लाइनपार रामलीला ग्राउंड में सीएम योगी की जनसभा में उमड़ी भीड़
by विवेक कुमार शर्मा
Date 01.05.2023
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम मुरादाबाद से भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल व सभी पार्षदों के पक्ष में आज मुरादाबाद के लाइनपार रामलीला ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान योगी आदित्यनाथ अपने पूरे रंग में नजर आए योगी ने सपा,बसपा और कांग्रेस पर संयुक्त हमला बोलते हुए परिवारवाद, जातिवाद, और भ्रष्टाचार को लेकर तीनों दलों पर जमकर निशाना साधा योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ही एकमात्र विकास करने वाली सरकार है। मुरादाबाद में नगर निकाय के चुनावों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जीता कर जनता एक बार फिर से नगर निकाय में ट्रिपल इंजन की भाजपा की सरकार बनाने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी जी की कल्याणकारी योजनाओं और उनकी विश्वसनीयता पर किसी को कोई संदेह नहीं है। देश और प्रदेश की जनता का विश्वास नरेंद्र मोदी और भाजपा के साथ हैं। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की केंद्र सरकार के पिछले 9 वर्षों व राज्य सरकार के पिछले 6 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले योजनाएं तो खूब बनती थी लेकिन धरातल पर नहीं उतर पाती थी लेकिन जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार आई है तब से योजना भी बनती है और सीधा गरीबों तक उनका क्रियान्वयन भी होता है और धरातल पर उनका असर भी दिखाई देता है। इस दौरान योगी ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पहले सपा की सरकार के दौरान प्रदेश में माफिया राज होता था भ्रष्टाचार चरम पर होता था लेकिन अब आप देख सकते हैं माफिया खुद अपनी जान की भीख मांग रहे हैं और भ्रष्टाचार में माफिया राज जड़ से खत्म हो गया है इसका श्रेय भी उन्होंने जनता को ही दिया क्योंकि जनता ने भाजपा सरकार को दोबारा चुनकर यूपी में बैठाया जिसके कारण यह सब संभव हो पाया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, जिला प्रभारी एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया जिला अध्यक्ष मुरादाबाद राजपाल सिंह चौहान, पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह,एमएलसी जयपाल सिंह व्यत, एमएलसी गोपाल अंजान, एमएलसी सतपाल सैनी, शहर विधायक रितेश गुप्ता मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा आदि भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।