भागवत कथा के छ्टे दिन भगवान कृष्ण और रुक्मणि के मिलन का किया गया वर्णन
आत्मा और परमात्मा श्रीकृष्ण का मिलन ही रुक्मिणी मंगल है -अर्द्धमौनी
By विवेक कुमार शर्मा
Date 22.07.2023
मुरादाबाद : अर्द्धमौनी सर्व कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रावणमास, चातुर्मास एवं पुरुषोत्तम मास तीनों के महासंगम पर श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह, रेड सैफायर बैंकट, आशियाना में छठे दिवस कथाव्यास श्रद्धेय धीरशान्त दास अर्द्धमौनी ने बताया कि भगवान् श्री कृष्ण परमात्मा एवं रुक्मिणी आत्मा स्वरुप हैं इनका मिलन ही आत्मा से परमात्मा के मिलन का दर्शन है।
शास्त्रों में सत्संग और भगवन्नाम जप की बड़ी महिमा आई है। सत्संग क्या है भगवान् जो वास्तव में अपने हैं, उन्हें अपना मानना सत्संग है और शरीर-संसार जो अपने नहीं है, इन्हें अपना नहीं मानना भी सत्संग है। शरीर-संसार का वियोग नित्य है और परमात्माका योग नित्य है। इसे स्वीकार कर लिया तो सत्संग हो गया। शरीर और सांसारिक वस्तुओंको मिला हुआ मानते हैं, यही कुसंग है। शरीर-संसार आज तक किसीको मिला नहीं, मिलना संभव नहीं, मिल सकता ही नहीं। शरीर-संसार के वियोग को स्वीकार करते ही परमात्मा के साथ योग का अनुभव हो जाता है।
जो फल तप, यज्ञ अथवा समाधी से भी प्राप्त नहीं होता है, वह फल कलियुग में भगवान् के गुणगान या कीर्तन-भजन करने मात्र से प्राप्त होता है।
यहाँ के जिन धन-ऐश्वर्य, पद-अधिकार, यश-कीर्ति और मान-मर्यादा के लिये तुम पागल हो रहे हो, उनमें से कोई भी कभी भी तुमको तृप्ति नहीं दे सकेंगे। उनके अधूरेपन में कभी पूर्णता आयेगी ही नहीं और इस कारण तुम्हारी कमी कभी पूरी होगी ही नहीं।
धन और भोगों की आसक्ति जितनी मिटेगी, उतनी परमात्मा श्रीकृष्ण की तरफ उन्नति होगी। आपको संसार निकट दीखता है, पर है नहीं। निकट केवल भगवान् श्री कृष्ण हैं।
नामजप में संख्या की तरफ वृति रहने से निर्जीव जप होता है और भगवान् की तरफ वृति रहने से सजीव जप होता है। इसलिये जप और कीर्तन में क्रिया की मुख्यता न होकर प्रेमभाव की मुख्यता होनी चाहिये कि हम अपने भगवान का नाम लेते हैं।
कथा के मुख्य अतिथि धर्मगुरु अमरनाथ दीक्षित, पं० मुकुल शास्त्री, पं० राजकिशोर शास्त्री, विधायक रितेश गुप्ता एवं मेयर विनोद अग्रवाल रहे।
मुख्य यज्ञमान सोमनाथ पोपली, मनीष पोपली एवं डा० अजय पोपली, सुनील सेठी, राजेश ढींगरा, विपिन रहे।
व्यवस्था में राजू अरोड़ा, आकाश अरोड़ा, रजनी अरोड़ा, प्रभा बब्बर, कुसुम उत्तरेजा, पायल मग्गू, राधा रविशंकर, संजय ‘बोबी’ अग्रवाल, राजेन्द्र रस्तोगी, सुमित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, देवेन्द्र सिंह,आर्किटेक्ट, राजीव सिंह, ब्लाक प्रमुख सन्तोष चौधरी, आशा प्रजापति, आराधना शर्मा, नीतू चौधरी, सुधा शर्मा, सपना चौधरी, किरन सिंह, सारिका अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।