उत्तरप्रदेशमुरादाबाद
Trending

डीएम मुरादाबाद व एसएसपी ने अलविदा जुम्में की नवाज के दौरान किया शहर का दौरा, प्रशासन पूरी तरह रहा अलर्ट

अगले दिन परशुराम जयंती और ईद व अलविदा की नमाज को देखते हुऐ लिया फैसला

The Moradabad Mirror

By विवेक कुमार शर्मा
Date 21.04.2023

मुरादाबाद: डीएम श्री शैलेंद्र सिंह व एसएसपी हेमराज मीणा ने खुद अलविदा जुमे की दौरान के मुरादाबाद के कई अलग-अलग जगहों का दौरा किया और इस दौरान पूरा प्रशासनिक अमला उनके साथ मौजूद रहा । गौरतलब है कि अलविदा जुमे की नमाज के दौरान पूरा पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अमला जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण कराने के लिए लगा रहा। मुरादाबाद में कई संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर खुद डीएम व एसएसपी ने पहुंचकर उन जगहों पर शांतिपूर्ण नमाज अदा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । जुम्मे की नमाज के बाद ईद के अलावा परशुराम जयंती भी 22 अप्रैल को ही है,जिसमें काफी समय पहले से ही शहर में परशुराम शोभायात्रा निकलती आ रही है। इसको देखते हुए प्रशासन पूरी तरह चुस्त व दुरुस्त है और पूरी तत्परता के साथ पूरे शहर में चप्पे चप्पे पर निगरानी में लगा है। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार की शाम को ही ईद का चांद दिखाई दे गया जिससे 22 अप्रैल को ईद बनाना कंफर्म हो गया जिसके बाद इस आसन में भी ईद में परशुराम जयंती के एक ही दिन होने के दौरान अपनी तैयारियां पूरी कर ली है । और दोनों पक्षों व पूरे शहर वासियों से ईद व परशुराम जयंती को शांतिपूर्ण बनाने की अपील की है। डीएम शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि किसी को भी कोई भी नया कार्य व अनैतिक कार्य करने की और कानून के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी जो भी कोई आपसी भाईचारे व सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसको कानून के सम्मत कठिन से कठिन सजा दी जाएगी।


The Moradabad Mirror

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button