मुरादाबाद में चला प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल की आवाज का जादू,भव्य सजा दरबार
श्री श्याम परिवार मुरादाबाद के द्वारा बुद्धि विहार फेस 2 में किया गया श्याम बाबा संर्कीतन का आयोजन
By विवेक कुमार शर्मा
Date 21.07.2023
मुरादाबाद: शुक्रवार को मुरादाबाद के बुद्धि बिहार फेस 2 में श्री श्याम परिवार की ओर से आयोजित भजन संध्या में रात 10:17 मिनट पर भजन गायक कन्हैया मित्तल जैसे ही स्टेज पर पहुंचे तो श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में कुर्ता पजामा और गले में बाबा का पटका पहनें सैकड़ों की संख्या में भक्त दोनों हाथों से तालियां बजा रहे थे।
जय श्री श्याम के जयकारे के साथ लाखों भक्तों ने प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के सुर में सुर मिला दिया भव्य दरबार की ओर खाटू श्याम को नमन करते हुए जय श्री श्याम जय श्री श्याम बाबा की आवाज चारो ओर गूंजने लगी।
भजन गायक कन्हैया मित्तल भक्तों को देखकर भावविभोर हो गए बोले मैं मुरादाबाद में नहीं बल्कि वाराणसी में खड़ा हूं यहां खड़ा बाबा का हर भक्त मुझे बाबा श्याम का कांवरिया नजर आ रहा है । माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया था इसके बाद उन्होंने ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय बोलो ताली बजाने को कहा सनातन धर्म की जय,गौ माता की जय ,इसके बाद मित्तल ने कहा यूपी वालों ने हिंदुओं को याद रखना वो आज भी तुम्हारे है और कल भी नहीं होंगे राम राम बोलो तो गुड मॉर्निंग लिखता है। इसके बाद हरा हू बाबा पर तुझपे भरोसा है। मेरे मांझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ ।बेटे को बाबा श्याम तुम गले लगा जाओ। हरा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है। इसके अलावा और प्रसिद्ध भजन वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है। खाटू में लगा कर बैठा जो दरबार है। आदि कई चर्चित भजन गाए इसके अलावा लोगों की फरमाइश से यूपी में हम फिर से भगवा लहराएंगे भी गाया गया। इस प्रोग्राम में मुरादाबाद विधायक रितेश गुप्ता, महापौर विनोद अग्रवाल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, विशेष गुप्ता ,प्रतीक अग्रवाल पंकज सक्सेना ,मनोज गुप्ता, श्री श्याम मानपुर भंडारा से चंचल अग्रवाल शिखा गुप्ता, उदित सिंघल ,आदि भक्तगण उपस्थित रहे।