उत्तरप्रदेशमुरादाबादसामाजिक
Trending

नितिन गडकरी ने कि थी यूपी की सड़कों की अमेरिका से तुलना लेकिन NH 9 की हालत बद से बद्तर

सरकारी भ्रष्ट तंत्र की भेट चढ़ गई, सीएम योगी की गड्ढा मुक्त सड़क योजना

The Moradabad Mirror

By विवेक कुमार शर्मा
Date 10.07.2023

मुरादाबाद : देश की राजधानी नई दिल्ली से उत्तराखंड के रामनगर (नैनीताल) जिले को जोड़ने वाली मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा- काशीपुर,डूंगरपुर मार्ग बदहाली की हालत में है। जिससे क्षेत्र की जनता को भारी परेशानी हो रही है। नेशनल हाईवे NH 9 पर पता लगाना मुश्किल है कि हाईवे कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है। नेशनल हाईवे 7 और 9 उत्तराखंड टूरिस्ट का भी मुख्य रास्ता है। आपको बताते चले कि मुरादाबाद से बाया ठाकुरद्वारा होकर काशीपुर जाने वाली रोड पर चलने बाली जनता नेशनल पर होने वाले गड्ढों से परेशान है । यह रोड हर वर्ष में बनता है, लेकिन सरकारी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा जाता है । हद तो तब हो गई जब केंद्रीय सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश की सड़कों को अमेरिका जैसी सड़कें होने का दावा कर दिया ।लेकिन सच्चाई यह है कि मुरादाबाद से काशीपुर बाया ठाकुरद्वारा होकर गुजरने वाला नेशनल हाईवे 7 और 9 हर साल गड्ढा युक्त हो जाता है। लेकिन सरकारी प्रशासनिक अमला पीडब्ल्यूडी विभाग आदि सबकी मिलीभगत होने के कारण जनता को न्याय नहीं मिल पाता। हर साल सड़क बनने के बावजूद भी यह सड़क हमेशा बदहाल ही रहती है। इस मार्ग से मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र की लगभग 3 विधानसभा की जनता भी प्रभावित होती है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि का इस ओर ध्यान नहीं जाता है। ना ही भाजपा सरकार का इस ओर ध्यान है जबकि खुद पीडब्ल्यूडी मंत्री जतिन प्रसाद मुरादाबाद जिले के प्रभारी मंत्री है। सूबे की योगी सरकार में सरकारी अफसरों का बोलबाला है सरकारी विभागों में योगी सरकार के आने के बाद भ्रष्टाचार के मामले और मांग दोनों बढ़ गई है। इसका सबसे बड़ा कारण केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार का नौकरशाही पर हद से ज्यादा निर्भर होना है। यही गलती बसपा सुप्रीमो उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी की थी जिसको अब तक जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। जबकि सच्चाई तो यह है कि योगी सरकार भाजपा के नकली हिंदुत्व के कारण और समाजवादी पार्टी की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति से तंग आकर यूपी के लोगों का वोट हासिल कर रही है जिससे विकास का दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं।


The Moradabad Mirror

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button