वाराणशी ज्ञानवापी परिसर का होगा वैज्ञानिक सर्वे एएसआई को निर्देश
सील क्षेत्र की नहीं होगी जांच जिला अदालत ने कहा पता करें हिंदू मंदिर पर तो नहीं बनी ज्ञानवापी मस्जिद
By विवेक कुमार शर्मा
Date 22.07.2023
वाराणसी:ज्ञानवापी मस्जिद स्थित वजू खाने और वहां मिले शिवलिंग को छोड़कर पूरे परिसर की वैज्ञानिक जांच होगी यह आदेश जिला जज अजय प्रश्न विश्वेश ने मंदिर पक्ष के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को दिया उन्होंने भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण एएसआई के निदेशक को निर्देश दिया है कि सर्वे किस तरह का होगा इसके बारे में बताएं कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सील क्षेत्र को छोड़ अन्य जगहों पर वैज्ञानिक विधि से जांच सर्वेक्षण में उत्खनन किया जाए जीपीआर सर्वे उत्खनन आयु निर्धारण आधुनिक तकनीक से पता लगाएं कि क्या परिसर में मौजूद इमारत पहले किसी हिंदू मंदिर के ढांचे पर बनी है अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी मस्जिद पक्ष के वकील ने कहा कि आदेश हमें स्वीकार नहीं है इसके खिलाफ ऊपरी अदालत में जाएंगे इस सर्वे से मस्जिद को नुकसान हो सकता है जिला जज ने अपने आदेश में कहा कि सील किए गए क्षेत्र खाना और शिवलिंग के अलावा परिसर में जो भी निर्माण है उसकी जांच होनी चाहिए वहां खंभों पश्चिम दीवार चबूतरा तहखाना समेत सभी जगह की जांच होनी चाहिए 16 मई को एसआई को वैज्ञानिक जांच कराने की मांग को लेकर किया था इसमें कहा गया था कि मामला पूरे ही समझाया जा सकता है भगवान के मंदिर को तोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद बनाई गई थी में मौजूद है पिछले साल हुई एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही के दौरान पूरे नहीं हो पाया था इसलिए वहां मौजूद है उनकी आंखें निर्माण सामग्री के बारे में पता नहीं लगाया जा सकता।
आदेश के मुख्य बिंदु निम्न प्रकार है ।
वादी व प्रतिवादी के दावों के प्रकाश में वैज्ञानिक विधि से जांच में वीडियोग्राफी से साक्ष्य संकलन करें ।
परिसर की पश्चिमी दीवार की आयु व निर्माण की वैज्ञानिक जांच करें ।
तीनों गुंबद के नीचे पश्चिमी दीवार और तायखानो की जांच करें और जरूरी हो तो उत्खनन करें ।
कलाकृतियों की सूची बनाएं और उनकी आयु व प्रकृति तय करें ।
जांच के जरिए खंबो और नीव की आयु व प्रकृति का आधार निर्धारित करें।
सर्वे के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मौजूदा निर्माण को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे।
4 अगस्त को एएसआई निदेशक को जांच की रूपरेखा देने का आदेश ।
जीपीआर सर्वे उत्खनन आधुनिक तकनीक की मदद लेने का दिया निर्देश ।
मस्जिद पक्ष फैसले को देगा चुनौती कहा सर्वे से मस्जिद को होगा नुकसान ।