पंचायत भवन मुरादाबाद के सभागार में क्रांतिकारियों को किया गया नमन
शहर के जिलाधिकारी सहित गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
by विवेक कुमार शर्मा
23.03.2023
मुरादाबाद: पंचायत भवन के सभागार में क्रांतिकारियों को किया गया नमन। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि आज हम इन क्रांतिकारियों के बलिदान के कारण ही स्वतंत्र हैं और आज हम यह उत्सव मना रहे हैं हम इनके कृतज्ञ हैं इन कारण उतार पाना संभव नहीं है।
आज 23 मार्च बलिदान दिवस के उपलक्ष में बलदानियों को नमन आयोजन समिति द्वारा पंचायत भवन सभागार में बलिदानियों को नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस के विशिष्ट अतिथि श्री कुलीन अग्रवाल डायरेक्टर ओम संस युवाओं का उत्साह वर्धन किया।
राष्ट्रभक्ति से सराबोर पंचायत भवन वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान रहा।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सुंदर प्रस्तुतियां दी गई जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इसमें संवेदना स्कूल, आर्यनस इंटरनेशनल, ग्रीन मीडोज, साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कॉलेज, कृष्णा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर गुलाब बाड़ी, गायत्री इंस्टिट्यूट टीम लवी के द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई साकार भटनागर व श्रीकांत शर्मा द्वारा काव्य पाठ किया गया।
युवा पेंटर मनदीप द्वारा लाइव पेंटिंग के दौरान भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के सुंदर चित्र बनाकर लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के संयोजक के रूप में विनायक गुप्ता एवं अर्पित मिश्रा का विशेष योगदान रहा।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग को कला के रूप में प्रस्तुत करने वाले प्रवीण उपाध्याय दीप योग का अद्भुत, अभूतपूर्व प्रस्तुतीकरण किया गया जिसका दर्शकों ने सांस रोककर देखा
कार्यक्रम का सुन्दर व ऊर्जा वान संचालन मेजर राजीव ढल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महानगर के गणमान्य व्यक्ति वतन कुमार, ओम प्रकाश शास्त्री, मनीराम जी, पवन जैन,
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, डॉ. विशेष गुप्ता, सरदार गुरविंदर सिंह, धवल दिक्षित, डॉ. राजकमल गुप्ता, सचिन चौधरी, सचिन सिंह, धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. मीनू मेहरोत्रा, मेजर एसके भटनागर, शिवा शर्मा अरुण पंडित, सिद्धार्थ गजेंद्र चौधरी, चकित चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्रा प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं वह नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।