पीएम मोदी ने संसद में कांग्रेस की उड़ा दी धज्जी, खोल दी पूरे भ्रटाचार की पोल
राहुल गांधी का नाम लिए बगैर बोला जमकर हमला
दिल्ली संसद भवन: आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बजट 2023 के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद में अपने पूरे रंग में नजर आए। उन्होंने बिना नाम लिए पूरी कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा गौरतलब है बजट सत्र के पहले दिन से ही कांग्रेस ब अन्य विपक्षी दल अडानी के मुद्दे पर मोदी और भाजपा सरकार को भेजते चले आ रहे है तथा संसद को अब तक चलने नहीं दिया था। लेकिन आज पहले संसद में बोलते हुए राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और मोदी वा अडानी को एक दूसरे का यार तक बता दिया। लेकिन आज सरकार की और से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में मोर्चा संभाला और कांग्रेस व राहुल गांधी की जमकर धज्जी उड़ाई । पीएम मोदी ने कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए सरकार के 2004- 14 के कार्यकाल को घोटालों का दशक बताते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला और पूरे गांधी परिवार को बेल पर बाहर होने की याद भी दिलाते हुए कहा 2004 से 14 तक जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे तब रोज कांग्रेस पार्टी व उसके सहयोगी पार्टियों के नेताओं के नित नए घोटाले देश की जनता के सामने आते थे। लेकिन मोदी की सरकार आए हुए पूरे 9 साल हो चुके हैं किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं है। जो मोदी पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप लगा सके यही कांग्रेसी और मोदी की सरकार में अंतर है मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक अपनी 2019 की जीत व भाजपा की राज्यों में लगातार हो रही जीत पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा अब तक कांग्रेस पर विपक्षी दल केवल मोदी को ही गाली देते थे, लेकिन अब वह पूरे प्रशासनिक तंत्र को ही गाली देते हैं ईडी, सीबीआई, ब ईवीएम अन्य को निशाने पर रखते हैं लेकिन कभी अपनी कमी नहीं देखते इसके अलावा मोदी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीर के लाल चौक पर झंडा फहराने को लेकर कहां की हमारी सरकार की बदौलत ही राहुल गांधी कश्मीर में शान से तिरंगा लहरा पाए हैं। हमने कश्मीर से धारा 370 हटा कर वहां आतंकवाद का खात्मा कर दिया लेकिन कांग्रेस ने हमेशा ही आतंकवाद और अलगाववादियों का साथ दिया जिसकी बदौलत 70 साल तक कश्मीर की घाटी खून से रंगी रही।