उत्तरप्रदेशमुरादाबादराजनीति
Trending

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (युवा इकाई) मुरादाबाद ने कलैक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

मोहन भागवत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

The Moradabad Mirror

मुरादाबाद: अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (युवा इकाई) मुरादाबाद के पदाधिकारियों ने मुझे दोपहर 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के द्वारा पंडितों के ऊंच-नीच फैलाने वाले बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया और डीएम महोदय को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा और आरएसएस प्रमुख को आगे भविष्य में पंडितों के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी नहीं करने को कहा गया है । गौरतलब है कि बीते दिनों रविदास जयंती के एक समारोह में आरएसएस प्रमुख ने हिंदू समाज में ऊंच-नीच को पंडितों की देन बताया था जिसके बाद से ही पूरे देश में मोहन भागवत के इस बयान की काफी निंदा हुई और जगह-जगह पर पूरे देश में ब्राह्मण संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद आरएसएस भी बैकफुट पर आ गया और आरएसएस के एक प्रवक्ता ने एक वक्तव्य जारी कर आरएसएस प्रमुख के बयान को गलत तरह से पेश करने का आरोप लगा दिया। इसी कड़ी में आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ता भारी संख्या में एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डीएम मुरादाबाद को सौंपा । इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मोहन भागवत हाय हाय के नारे भी लगाए और उनके इस बयान को राजनीतिक से प्रेरित भी बता दिया जो केवल एक वर्ग विशेष का वोट प्राप्त करने के लिए दिया गया है। साथ ही निकट भविष्य में पंडितों के खिलाफ इस तरह के उल्टे सीधे बयान न देने की हिदायत भी दी।


The Moradabad Mirror

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button