अखिलेश यादव बोले आजम खां जैसा जुल्म किसी पर नहीं हुआ
सपा मुखिया अखिलेश बोले प्रशासन ने आजम के साथ आतंकियों जैसा बर्ताव किया
मुरादाबाद नगर विधानसभा से पूर्व विधायक युसूफ अंसारी के यहां एक निजी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने मुरादाबाद पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए कहा आजम खां पर जैसा जुल्म हुआ वैसा आजादी के बाद के इतिहास में आज तक किसी राजनेता के साथ नहीं हुआ। बीजेपी सरकार ने आजम के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार किया और प्रशासन भी बीजेपी के पदाधिकारियों की तरह कार्य कर रहा है। अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा आजम खां पर झूठे मुकदमे लिखवाए गए है। कई जिलों का प्रशासन भाजपा पदाधिकारी की तरह कार्य कर रहा है ।योगी सरकार कहती है हम इन्वेस्टमेंट लाएंगे सरकार बताए कि पहली बार कितना इन्वेस्टमेंट हुआ बरेली, मुरादाबाद,अमरोहा और आसपास के जिलों में कौन सा बड़ा कारखाना लगा है। भाजपा के लोग टाई पहने लोगों से एमओयू कर लेते हैं पूरी सरकार व संस्थाएं एक उद्योगपति के शेयर को बचाने में लगी है । सपा अध्यक्ष शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर पूछे गए सवाल को टाल गए जबकि अडानी समूह के बारे में खुलकर बोले बिना नाम लिए कहा कि पूरी सरकार एक उद्योगपति को बचाने में जुटी है। जिस समय बिजली विभाग का प्रोविडेंट फंड प्राइवेट कंपनी में निवेश किया गया था तब वह कंपनी भाग गई तो जिन फंड ट्रांसफर करने वाले अधिकारियों को सरकार ने जेल भेज दिया। अब भाजपा ने एलआईसी एसबीआई समेत कई कंपनियों का पैसा अपने सबसे प्रिय उद्योगपति की कंपनियों में लगा दिया भाजपा की सरकार क्या पैसा देने वाले अधिकारियों को जेल भेजेगी उन्होंने कहा सपा के तमाम लोगों पर झूठे मुकदमे लगाए गए हैं उनके पीछे सीबीआई लगा दी गई। उन्होंने कहा सपा के प्रत्याशी रहे नेता को पुलिस ने उठा लिया है मैं घर से निकलने के बाद बरेली से मुरादाबाद आ गया अधिकारी को फोन कर रहा हूं कोई अधिकारी फोन नहीं उठा रहा है। MLC चुनाव में हार पर अखिलेश ने भाजपा को बेईमान पार्टी बताया और बोले बेईमानी से जीती भाजपा तो आजम खान ने उप लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों की पिटाई का वीडियो दिखाया। इस दौरान अखिलेश के साथ पत्रकार वार्ता में मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान खां कंठ विधायक कमाल अख्तर मुरादाबाद देहात विधायक नासिर कुरैशी और आजम खान मौजूद रहे।