न्यूजीलैंड का पत्ता साफ, टीम इंडिया ने सीरीज जीत रचा इतिहास
शुभमन गिल का एक और तूफानी शतक, भारत ने 168 रन से न्यूजीलैंड को हरा अपने T 20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारतीय बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 126 रन(63)बाल ने एक और तूफानी शतक लगाते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और उनके शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 44(22) सूर्यकुमार यादव ने 24(13) और अंत में कप्तान हार्दिक पांड्या ने धुंआधार 30(17) रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभाया जिसकी बदौलत 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की हालत बेहद खराब रही शुरुआत में ही कप्तान हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड को करारे झटके दिए उनकी हालत इतनी खराब थी उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके 21 रनों पर 21/5 आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। न्यूजीलैंड की तरफ से तरफ से कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन डेरिल मिशेल ने सर्वाधिक 35 रन बनाए और अंत में 10 विकेट के रूप में आउट होकर उमरान मलिक का शिकार बने भारत के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 16 रन देकर चार विकेट लिए अर्शदीप सिंह ने 3 ओवरों में 16 रन खर्च करके दो विकेट लिए उमरान मलिक और शिवम मावी को एक-एक विकेट मिला और भारत ने 168 रन से न्यूजीलैंड को हराकर अपने T20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। गौरतलब है कि टीम इंडिया की T20 इतिहास की अब तक की यह सबसे बड़ी जीत है और साथ ही साथ T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी भी टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया ने 2-1 से जीतकर तीन T20 मैचों सीरीज जीत अपने नाम की । सन 2019 से भारत की अपने घर में यह लगातार 25 बी सीरीज में जीत है।
लेख
विवेक कुमार शर्मा