भारतीय मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
14 सूत्रीय मांग को लेकर दिया ज्ञापन, अप्रैल से धरना शुरू करने की दी चेतावनी
By विवेक कुमार शर्मा
16.03.2023
मुरादाबाद: भारतीय मजदूर संघ ने प्रदेश कार्यसमिति के आह्वान पर श्रमिकों की समस्याओं को लेकर ए सी एम द्वितीय को 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री अरुण गौड़ ने सरकार को चेताते हुए कहा यदि सरकार ने कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं की तो आने वाले अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में भारतीय मजदूर संघ लखनऊ में कम से कम 5 लाख कर्मचारियों के साथ रैली करेगा। यदि सरकार श्रमिकों की ओर से आंख मूंदने का काम करेगी तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
ज्ञापन में संगठित व असंगठित क्षेत्रों के विभिन्न उद्योगों में कार्य करने वाले संविदा, आउटसोर्सिंग, निविदा कर्मचारियों के हो रहे घोर शोषण उत्पीड़न के निराकरण किए जाने की मांग की गई।
भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी प्रदर्शन करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां पर डीएम की अनुपस्थिति में ए सी एम द्वितीय श्री मनीष चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कृषि मजदूरों काे सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए, संविदा कर्मियों की नियमावली बनाई जाए, 108 एवं 112 एम्बुलेंस के बर्खास्त कर्मियों की बहाली, विद्युत एवं रोडवेज के संविदा कर्मियों को 2001 के शासनादेश के अनुसार नियमित किया जाए, संविदा और निविदा सफाई कर्मचारियों को 18000 का वेतन दिया जाए एवं उन्हें नियमित किया जाए, सरकारी एवं निजी उद्योगों में कार्यरत संविदा आउटसोर्सिंग कर्मियों का शोषण व उत्पीड़न बंद किया जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में
जिला मन्त्री अरुण गौड़, बी.एम.एस.आर.ए. के नवीन अरोड़ा, कुलदीप कुमार, सोनू चौधरी, मनीष कुमार, आनंदपाल, आशुतोष शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।