उत्तरप्रदेशमुरादाबादसामाजिक
Trending

मुरादाबाद महानगर में निकले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 10 शिशु बाल पथ संचलन

शिशु पथ संचलन में पूर्ण गणवेश में कदमताल मिलाते हुए बाल एवं शिशु स्वयंसेवक मुख्य बाजारों से होकर निकले

The Moradabad Mirror

By    विवेक कुमार शर्मा

Date 25.12.2023

 

मुरादाबाद: मुरादाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर में शिशु एवं बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया। कल 24 दिसम्बर में सात नगरों में एवं आज अन्य दस नगरों में संचलन निकाले गये। पथ संचलन में पाँच से बारह वर्ष तक की आयु के बच्चे सम्मिलित हुए। शिशु पथ संचलन में पूर्ण गणवेश में कदमताल मिलाते हुए बाल एवं शिशु स्वयंसेवक मुख्य बाजारों से होकर निकले। मार्ग में गणमान्य नागरिकों, व्यापारी व सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर इन नन्हें स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति में विविधता में एकता का संदेश रहता है। शिशु एवं बालक हमारे संगठन की रीढ़ हैं और यही संगठन व समाज को आगे बढ़ाते हैं। बचपन से ही लक्ष्य तय होना चाहिए। संघ संस्थापक डॉ० हेडगेवार बचपन से ही प्रखर देशभक्त थे। उन्होंने मैट्रिक कक्षा में पढ़ते समय अंग्रेज शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान सभी कक्षाओं में अपने साथी छात्रों सहित वंदेमातरम् का उद्घोष किया था, जिस कारण उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा था।

 

 

वक्ताओं नेबच्चों से आह्वान किया कि अपनी संस्कृति के संरक्षण के प्रति जागरूक रहें। बच्चों को संस्कारवान बनाना, अपनी संस्कृति की जड़ों को पहचानने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इन कार्यक्रमों में मार्गदर्शन एवं व्यवस्था में प्रांत व्यवस्था प्रमुख अजय गोयल, महानगर संघचालक डॉ विनीत गुप्ता, महानगर प्रचारक रोहित कुमार, ओमप्रकाश शास्त्री, अनमोल कुमार, महेशचंद्र, संदीप सिंघल, विकास गोयल, डॉक्टर महेंद्र सिंह, शरद जैन, देवेश सिंह एडवोकेट, राहुल सिंह, अनिल कुमार, देवेंद्र कुमार, संजीव चौधरी आदि महानगर के सभी दायित्ववान स्वयंसेवक लगे रहे।

 


The Moradabad Mirror

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button