उत्तरप्रदेशसामाजिक
Trending

बाबू मुकुट बिहारी लाल सेवा न्यास ने जरूरतमंद लोगों के साथ मनाई दीपाली

पैरा की मिलक स्थित सेवा बस्ती में जाकर बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास ने दीपावली पर मिष्ठान आदि वितरण करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की

The Moradabad Mirror

By विवेक कुमार शर्मा

Date 11.11.2023

मुरादाबाद:  जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाये, उक्त पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विभाग प्रचारक वतन कुमार जी की प्रेरणा से बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास ने वँचित वर्ग परिवारों के मध्य जाकर मिष्ठान एवं उपहार वितरण कर दीपावली मनाई।

पैरा की मिलक स्थित सेवा बस्ती में जाकर बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास ने दीपावली पर मिष्ठान आदि वितरण करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने कहा कि दीपावली का पर्व सारा समाज एकरूप व एकरस होकर समरसता के साथ मनाए हमारी यही कामना है। सभी लोग अपने आस पास के क्षेत्रों में अभाव में रहने वाले परिवारों के बीच जाकर उनकी दीवाली को भी प्रकाशवान बनाएं। विभाग प्रचारक वतन कुमार ने कहा की यह राष्ट्र समाज के सभी वर्गों से मिलकर बना है, राष्ट्र को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाना है तो सभी को साथ लेकर चलना होगा समाज के प्रत्येक पायदान पर खड़े परिवारों के सुख दुख एवं खुशियों में सहभागिता रखनी चाहिए। इस अवसर पर विभाग संघचालक ओमप्रकाश शास्त्री,
न्यास के सचिव नमन जैन, अमन जैन, बाल विकास केंद्र के अध्यक्ष हरिगोपाल शर्मा , प्रधानाचार्या श्रीमती ममता सक्सैना, दिनेश गुप्ता (सेवा भारती) आदि उपस्थित रहे।


The Moradabad Mirror

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button