मौलाना तौकीर रज़ा के भड़काऊ भाषण से बरेली में हुई पत्थरबाजी और हिंसा
बरेली के श्यामगंज बाजार में पत्थरबाजी, कई लोगों को आई चोटें, मौके पर पहुंची पुलिस
By विवेक कुमार शर्मा
Date 10.02.2024
बरेली/ मुरादाबाद: बीते दिन जूमे की नमाज़ के बाद मौलाना तौकीर रज़ा ने उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री धामी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दो का इस्तेमाल किया, मौलाना तौकीर रज़ा के भड़काऊ भाषण के बाद से गुस्साई भीड़ ने अल्ला हू अकबर का नारा लगाते हुए बरेली के भीड़ भाड़ वाले इलाके श्यामतगंज बाजार में दुकानों के बाहर खड़े दूसरे समुदाय के लोगो पर हमला करते हुए पत्थरबाजी और तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके बाद हालात बिगड़ते चले गए और सूचना मिलने पर आनन फानन में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और किसी तरह स्तिथि को संभाला जिसके बाद एक बड़ा बबाल होते होते बचा हालाकि दूसरे पक्ष के लोगो ने समझदारी का परिचय देते हुए सावधानी बरती और अपनी तरफ से कोई भी गलती नही की।
दोपहर बाद श्यामगंज बाजार में पत्थरबाजी की सूचना मिली की पुल के नीचे दुकानों पर हमला कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास हुआ ,बताया जा रहा है कि नारेबाजी का विरोध करने पर उपद्रवी तत्वों ने पथराव किया नारेबाजी के बाद पत्थरबाजी की घटना में कई लोगों को चोट लगी है. दुकानदार के साथ अभद्रता खरने की भी बात सामने आ रही है. बता दें कि हल्द्वानी हिंसा के विरोध में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने ‘जेल भरो आंदोलन’ का आह्वान किया था. मौलाना के आह्वान पर भारी भीड़ जमा हो गई थी.
बरेली में किसी भी तरह की स्तिथि से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन ने की थी पूरी तैयारी
गौरतलब है कि हल्द्वानी हिंसा के बाद बरेली में मौलाना तौकीर रज़ा ने जेल भरो का आव्हान किया था जिसके बाद बरेली प्रशासन ने जुमे की नमाज और मौलाना तौकीर रजा के आह्वान को मद्दे नज़र रखते हुए सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया था । किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल चप्पे पर मौजूद रहा दो एसपी, पीएसी की एक कंपनी, आरएएफ की एक कंपनी, 15 सीओ, 70 इंस्पेक्टर, 350 दरोगा, 1000 सिपाही को तैनात किया गया था. बरेली जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कानून को हाथ में लेनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी. तय कार्यक्रम के मुताबिक मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तारी देने पहुंचे ।बरेली प्रशासन ने जुमे की नमाज और मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया था ।
बताते चलें कि बरेली के श्यामगंज बाजार में उपद्रवी तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. पत्थरबाजी में कई लोगों के चोटिल होने की सूचना है. हालात काबू करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई है.बरेली के श्यामगंज बाजार में पत्थरबाजी, कई लोगों को आई चोटें, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाल लिया ।