भारत विकास परिषद् मुरादाबाद के द्वारा किया गया एनीमिया जांच शिविर का आयोजन
लक्ष्य शाखा रामगंगा विहार परिसर में 119 बच्चों के खून की जांच की गई
by विवेक कुमार शर्मा
Date 06.05.2023
मुरादाबाद: भारत विकास परिषद शाखा लक्ष्य मुरादाबाद द्वारा एनीमिया जांच शिविर शान्ति निकेतन इंटर कॉलेज, रामगंगा विहार, मुरादाबाद परिसर में लगाया गया जिसमें 119 बच्चों के खून की जांच की गई l उक्त कैंप का सफल आयोजन परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर रोहित अग्रवाल, सचिव श्री यश सिंघल, कोषाध्यक्ष अश्विनी रस्तोगी जी के निर्देशन में समस्त परिषद सदस्यों द्वारा किया गया। महिला संयोजिका श्रीमती दीपाली अग्रवाल ने कहा कि सोचने वाली बात है कि सम्पन्न परिवार के बच्चे भी एनीमिया के शिकार हैं। इसका प्रमुख कारण खानपान है, माताओं को अपने बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए आधुनिकता की दौड़ में जंक फूड के साथ-साथ फल, सब्जियां, दूध जैसी चीजों का खाने में समावेश करना आवश्यक है। जांच के उपरांत समस्त विद्यार्थियों को जूस का वितरण किया गया। इन सभी विद्यार्थियों की रिपोर्ट सोमवार को विद्यालय परिसर में वितरित की जाएगी जिसमे एनीमिया से ग्रसित विद्यार्थियों को दवाई एवं डाइट में खाने वाली सामग्री वितरित की जाएगी।
कैम्प में अजय कट्टा (प्रांतीय वित्त सचिव), पवन जैन विभाग प्रचार प्रमुख, नमन जैन, आस्तिक गोयल, रजत गोयल, श्रेय अग्रवाल जी, दिव्यांशु अग्रवाल, दिव्यांश गुप्ता, प्रलभ अग्रवाल, अचिन बंसल, रितिक सिंघल जी, दीपक अग्रवाल जी, केतन गोयल जी, श्रीमती ऐश्वर्या सिंह गोयल, श्रीमती प्रिया जैन, श्रीमती वंशिका जी, श्रीमती दीपांशी अग्रवाल जी आदि ने सहयोग प्रदान किया।
अंत में अध्यक्ष डाक्टर रोहित अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष अश्विनी रस्तोगी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं विद्यालय प्रशासन के सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया। इसके साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य अवनीश कुमार त्यागी जी ने परिषद के सदस्यों को धन्यवाद दिया और आग्रह किया कि आगे आने वाले समय में इस तरह के और भी बच्चों से संबंधित सामाजिक कार्य इस विद्यालय में करते रहें।