मुरादाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश उर्फ राकेश सिंह का निधन
बीते काफी दिनो से बीमार चल रहे थे, दिल्ली स्तिथ AIIMS में ली अंतिम सांस
By विवेक कुमार शर्मा
Date 20.04.2024
मुरादाबाद: यूपी की मुरादाबाद लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है। दिल्ली स्तिथ AIIMS में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली काफी दिनों से बीमार चल रहे थे सर्वेश सिंह। नामांकन करने के बाद चुनावी भ्रमण के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती करवाया गया था। बीमारी के कारण चुनाव प्रचार में सक्रिय नहीं थे सर्वेश। पूर्व सांसद के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने मेडिकल चेकअप कराने के लिए दिल्ली स्थित एम्स गए थे। वहां इलाज के दौरान शाम को उनकी मौत हो गई। बता दे की बीते दिन ही मुरादाबाद में पहले चरण में डाले गए थे वोट ।
गौरतलब है कि सर्वेश सिंह काफी कद्दावर और दबंग छवी वाले नेता के रूप में जाने जाते थे। पिता रामपाल सिंह थे कांग्रेसी पर सर्वेश सिंह मरते दम तक रहे भाजपाई ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से माना जाता था 36 का आंकड़ा। भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह उर्फ राकेश ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से वर्ष 1991, 1993, 1996, 2002 और 2012 में (पांच बार) विधायक निर्वाचित हो चुके थे। वह वर्ष 2014 में भाजपा के टिकिट पर सांसद भी बने और मुरादाबाद से जीतने वाले भाजपा के एकमात्र सांसद थे सर्वेश सिंह उर्फ (राकेश ) । 2019 में उन्हें सपा के एसटी हसन ने हरा दिया था। उनके बेटे सुशांत सिंह बिजनौर जिले की बढ़ापुर विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक हैं। भाजपा में रहते हुए भी जयाप्रदा और बेगम नूरबानो को रामपुर लोकसभा चुनाव में दिलाई थी जीत।
पार्टी के बाहर अन्य पार्टी के नेताओ के साथ रहे हैं अच्छे संबंध
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने सर्वेश सिंह के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
सर्वेश सिंह के निधन की जानकारी मिलने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने शोक जताया है। प्रदेश अध्यक्ष रविवार को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लखनऊ से आएंगे।