राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुरादाबाद के माधव भाग ने मनाया जन्माष्टमी उत्सव
स्वयंसेवकों ने हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में अनेक प्रतियोगिता व खेलों के माध्यम से अपने उत्साह के भाव का प्रदर्शन किया।

By विवेक कुमार शर्मा
Date 03.09.2023
मुरादाबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माधव भाग के अंतर्गत समाहित तीनों नगर- हनुमान नगर, अर्जुन नगर व कृष्ण नगर के स्वयंसेवकों ने हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में अनेक प्रतियोगिता व खेलों के माध्यम से अपने उत्साह के भाव का प्रदर्शन किया ।
गांधी नगर बस्ती के गांधी नगर पार्क में हुए इस आयोजन में सर्वाधिक संख्या में हनुमान नगर से स्वयंसेवक आये। दूसरे क्रमांक पर अर्जुन नगर व तीसरे स्थान पर कृष्ण नगर रहे।
कबड्डी में कृष्ण नगर विजेता घोषित हुआ, मटकी फोड़ में अर्जुन नगर व सर्वाधिक संख्या में हनुमान नगर ने बाजी मारी।
तदुपरांत प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विभाग प्रचारक श्री वतन जी, महानगर प्रचारक श्री रोहित जी, नगर प्रचारक श्री मनुदेव जी, रामपुर के नगर प्रचारक, अनेक कार्यवाह बन्धु, संघ के दायित्ववान कार्यकर्ताओं, प्रतिभागियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में दर्शक रूप में गणमान्य नागरिक व मातृशक्ति सम्मिलित हुए।