यूपी के मुरादाबाद में घर पर फहराया पाकिस्तान का झंडा, बाप-बेटा गिरफ्तार, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज
पूरा मामला मुरादाबाद जिले के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ानपुर अलीगंज का है,
By विवेक कुमार शर्मा
Date 28.09.2023
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराए जाने का मामला सामने आया है. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस ने पाकिस्तान के झंडे को घर से उतरवा दिया है. साथ ही मकान मालिक व उसके बेटे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराए जाने का मामला सामने आया है. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस ने पाकिस्तान के झंडे को घर से उतरवा दिया है. साथ ही मकान मालिक व उसके बेटे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि पूरा मामला मुरादाबाद जिले के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ानपुर अलीगंज का है, जहां कपड़े का काम करने वाले रईस के घर पर पाकिस्तान का झंडा लगाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लहरा रहा है. पुलिस ने इसकी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की और फिर उसके बाद झंडे को उतरवा दिया।
मौके से ही रईस (45) और उसके बेटे सलमान (25) को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों पर धारा 153 ए, 153 बी के तहत देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. एलआईयू के साथ-साथ पुलिस और अन्य एजेंसी भी गिरफ्तार किए गए पिता-पुत्र से पूछताछ कर रही हैं. अब उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा.
मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनपर पाकिस्तानी ध्वज को अपने घर की छत पर फहराने का आरोप है. इसके कुछ फोटोज और वीडियोज भी सामने आए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच के बाद कार्रवाई की है. गुरुवार 28 सितंबर को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.