उत्तरप्रदेशमुरादाबाद
Trending

निकोलस पूरन के तूफान में उड़ी आरसीबी, जड़ा 2023 का सबसे तेज अर्धशतक

रवि विश्नोई ने अंतिम गेंद पर एक रन लेकर लखनऊ को दिलाई जीत

The Moradabad Mirror

By विवेक कुमार शर्मा
Date 10.04.2023

बैंगलोर: सोमवार को आईपीएल के उतार चढ़ाव वाले व सांस रोक देने वाले एक और रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु अंतिम गेंद पर 2 विकेट से हरा दिया । इस मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 44 गेंद पर 61 रन फाफ डू प्लेसिस के 46 गेंद पर 79 रन और गैलन मैक्स पर रेल के 29 गेंद पर 59 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण निर्धारित 20 ओवरों में 212 रन बनाए। जिसमें बाद में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही सलामी बल्लेबाज मेयर्स खाता खोले बिना ही आउट हो गए। लेकिन लखनऊ के लिए ऑलराउंडर स्टोइनिस 59 रन और निकोलस पूरन 19 गेंद पर 62 रन ने ताबड़तोड़ अर्धशतक बनाए और लखनऊ को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब हुई थी। टीम ने आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे काइल मायर्स को पहले ही ओवर में शून्य के स्कोर पर गंवा दिया था। इसके बाद दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या भी बिना कुछ कमाल किए आउट हुए। आलम ये रहा कि सिर्फ 23 रन के संयुक्त स्कोर पर सुपर जाइनट्स ने अपने 3 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था।
इस मुश्किल स्थिति में मार्कस स्टॉइनिस ने मोर्चा संभालते हुए मात्र 30 गेंदों में 65 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए लखनऊ को रनचेज में बनाए रखा। हालांकि वह बड़े शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए। उनके ठीक बाद कप्तान केएल राहुल भी संघर्ष करते हुए पवेलियन की राह लौट गए। ऐसे में निकोलस पूरन ने आकर मैच का पूरा रुख ही बदल डाला। पूरन की ओर से अविश्वसनीय अंदाज में 19 गेंदों के भीतर 62 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने मात्र 15 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। जो की आईपीएल इतिहास की सबसे तेज अर्धशतक में से एक है।
हालांकि उनकी यह पारी भी लखनऊ की जीत सुनिश्चित नहीं कर पाई। क्योंकि आखिरी गेंद पर 1 विकेट शेष रहते 1 रन की दरकार रह गई थी। इस समय स्ट्राइक पर आवेश खान मौजूद थे, जो की गेंद और बल्ले का संपर्क हुए बिना ही भाग लिए। ऐसे में दूसरे छोर पर रवि बिश्नोई भी भाग लिए और तुरंत क्रीज पार कर ली। इससे पहले भी बिश्नोई ने सावधानी से 2 रन चुराकर अपनी टीम का हित किया था। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के द्वारा अंतिम गेंद पर हुई मिस फील्डिंग के कारण लखनऊ की टीम ने एक रन लेकर मैच अपने नाम किया ।


The Moradabad Mirror

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button