उत्तरप्रदेशमुरादाबादलाइफस्टाइल

2 मार्च को मुरादाबाद हवाई अड्डे से उड़ सकता है जहाज,मोदी सरकार दे सकती है मुरादाबाद बालों को उड़ान का तोहफा

दो मार्च की प्रस्तावित तारीख के मुताबिक इंतजाम किए गए हैं, लिखित में अभी तक कोई प्रोग्राम नहीं मिला है, एएआई ने सभी व्यवस्थाएं बना ली हैं,फ्लाई बिग के अधिकारियों से भी लगातार समन्वय किया जा रहा है

The Moradabad Mirror

By विवेक कुमार शर्मा

Date 01.03.2024

मुरादाबाद: चुनावी साल 2024 में  मोदी सरकार से मुरादाबादवासियों मिल सकता है मुरादाबाद हवाई अड्डे से उड़ान का तोहफा एक निजी प्राइवेट कंपनी ने जिन पांच हवाई अड्डों का नाम अपनी वेबसाइट पर डाला है उनमें मुरादाबाद,अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती  शामिल हैं।  हालाकि शासन की ओर से लिखित पत्र न मिलने के कारण माना जा रहा है कि उड़ान दो-तीन और पीछे खिसक सकती है। पहली फ्लाइट में आम नागरिक सफर नहीं कर पाएंगे। जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन व एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी विमान में बैठकर उड़ान भरेंगे।

निजी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इन पांचों हवाई अड्डों को जोड़ दिया है। हालांकि अभी फ्लाइट की तारीख व किराये की सूचना सार्वजनिक नहीं की गई है। निजी कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि मुरादाबाद से लखनऊ तक का किराया दो हजार रुपये से कम होगा। कानपुर के लिए भी लगभग दो हजार रुपये में सफर कर सकेंगे।

मुरादाबाद से सुबह 10:25 भजे उड़ान भरेगा विमानफ्लाई बिग एयरलाइंस की ओर से विमान सेवाओं का प्रस्तावित शेड्यूल जारी किया गया है। एयरलाइंस की ओर से डी-हैविलैंड डीएससी 6-400 एयरक्राफ्ट इस्तेमाल किए जाएंगे, जो कि 19 सीटर होेंगे। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी एयरपोर्ट) से विमान (एस9-327) सुबह 8:45 बजे उड़ान भरेगा। यह सुबह 10:05 बजे मुरादाबाद पहुंच जाएगा। यहां से वापसी में विमान (एस9-330) सुबह 10:25 बजे रवाना होकर सुबह 11:30 बजे लखनऊ पहुंच जाएगा। यह सुविधा सप्ताह में हर दिन रहेगी।

गौरतलब है कि मार्च की दो तारीख मुरादाबाद मंडल को हवाई सफर की सौगात दे सकती है। इसके लिए निजी कंपनी व एएआई के अधिकारी व्यवस्था बना रहे हैं। मुरादाबाद से लखनऊ तक हवाई सफर का टिकट दो हजार रुपये से कम का होगा। शहरवासी जल्द ही बुकिंग करा सकेंगे। एयरलाइंस ने दो फरवरी के लिए विमान का समय जारी कर दिया है लेकिन एएआई के मुताबिक यह प्रस्तावित ही है।

इसके बाद आम नागरिकों के लिए फ्लाइट शुरू होने की तारीख की घोषणा की जाएगी। उसी दिन से लोग फ्लाई बिग (बिग चार्टर) कंपनी के 19 सीटर विमान का टिकट बुक करा सकेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या सीएम योगी आदित्यनाथ वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के पांचों नए हवाई अड्डों का उद्घाटन करेंगे।

कानपुर सहित अन्य शहरों की फ्लाइट के लिए अभी करना पड़ सकता है इंतजार उद्घाटन के दिन विमान लखनऊ तक ही उड़ान भरेंगे। निजी कंपनी की ओर से कानपुर के लिए उड़ान का अपडेट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में जानकारों का कहना है कि कानपुर की फ्लाइट के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। कानपुर के अलावा प्रदेश के अन्य एयरपोर्ट के लिए भी उड़ान शुरू हो सकती है। इनमें चित्रकूट एयरपोर्ट की चर्चाएं हैं।


The Moradabad Mirror

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button