उत्तरप्रदेशधार्मिकमुरादाबाद
Trending

सत्य सनातन शिव मंदिर गोविंद नगर में धूमधाम से मनाया गया दो दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव

भजन कीर्तन के साथ मनोहर झाकियों का भी किया गया आयोजन

The Moradabad Mirror

By विवेक कुमार शर्मा

Date 08.09.2023

 

मुरादाबाद: मुरादाबाद के मोहल्ला गोविंद नगर बैंक कॉलोनी स्थित प्राचीन सत्य सनातन शिव मंदिर पर दो दिन का जन्माष्टमी महोत्सव महंत दीपक कृष्ण उपाध्याय के साधिन्य में धूमधाम से मनाया गया गौरतलब है कि प्राचीन काल से ही जन्माष्टमी का पावन पर्व दो दिन मनाया जाता है। दीपक कृष्ण उपाध्याय ने बताया की ऐसा माना जाता हैं की प्राचीन काल से ही जन्माष्टमी को गोकुलवासी व मथुरावासी दोनो के रूप में मनाया जाता है। ज्ञात हो कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात्रि में 12:00 बजे मथुरा के कारागार में हुआ था और रात्रि 12:00 बजे के बाद उनके पिता उन्हें गोकुल में नंद बाबा के घर छोड़कर आए थे । जिस वजह से मान्यता है कि एक दिन पहले 12:00 बजे तक मथुरावासी तथा दूसरे दिन 12:00 बजे के बाद अगला दिन लगने के कारण गोकुलवासी जन्माष्टमी का त्यौहार मनाते हैं । मंदिर में दोनों दिन विभिन्न झांकियो के साथ धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें राधा कृष्ण की झांकी मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र बनी रही और उसके साथ ही भजन कीर्तन का भी सुंदर आयोजन किया गया । जिसमें समस्त बैंक कॉलोनी वासियों ने उपस्थित होकर धर्म लाभ कमाया इस कार्यक्रम के दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी परशुराम उपाध्याय, दीपक कृष्ण उपाध्याय व्यास जी, राजन उपाध्याय, विवेक शर्मा, राजू अग्रवाल, हिमांशु मिश्रा , उदय शर्मा, रतन शर्मा शिवहरी शर्मा, हिमांशु सिंह, उदय शर्मा आत्मनारायण सिंह आदि भक्तगण उपस्थित रहे।


The Moradabad Mirror

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button