उत्तरप्रदेशमुरादाबादराजनीति
Trending

एनडीए का हिस्सा होगी आरएलडी (RLD) जयंत चौधरी ने किया ऐलान

पश्चिम उत्तर प्रदेश में भाजपा को होगा बड़ा फायदा, जाट वोटर व किसान यूनियन कर रहे थे काफी समय से विरोध

The Moradabad Mirror

By      विवेक कुमार शर्मा

Date  12.02.2024

 

नई दिल्ली/मुरादाबाद: रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने आखिरकार सोमवार को एनडीए में शामिल होने का एलान कर दिया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में भाजपा को होगा बड़ा फायदा, जाट वोटर व किसान यूनियन कर रहे थे काफी समय से विरोध जिसका असर 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में देखने को मिला था जिसमें आरएलडी ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर 9 सीटे हासिल की थी और उन सीटों पर पहले भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी । अब देखने वाली बात यह होगी कि जयंत चौधरी की पार्टी को भाजपा कैसे सेटल करती है ।

लेकिन अब जयंत चौधरी के एनडीए में जाने से वेस्ट यूपी में चुनावी समीकरण भी पूरी तरह बदल जाएंगे। हालांकि, जयंत का एनडीए में शामिल होना कई दिनों से तय माना रहा था लेकिन, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार था।

भाजपा का कोर वोटर और जाटलैंड मिलकर क्या बदल पाएंगे पश्चिमी यूपी में चुनावी समीकरण 

रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह के एनडीए में शामिल होने से पश्चिमी यूपी के चुनावी समीकरण भी अब बदल जाएंगे। अब आगामी लोकसभा चुनाव में जाट वोट बैंक भी भाजपा की तरफ आता दिखाई देगा। अब इसके दो बड़े कारण हो गए हैं। पहले भाजपा सरकार ने किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा कर दी और अब रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने भी एनडीए में शामिल होने का एलान आधिकारिक तौर पर कर दिया है।

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के बाद माना जाने लगा था एनडीए के साथ जायेंगे जयंत चौधरी

केंद्र सरकार ने दो दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने का एलान किया था। साथ ही वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न देने का एलान किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर इसका एलान किया था। रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि दिल जीत लिया है।

जयंत चौधरी ने का किया था पीएम मोदी का आभार व्यक्त, लिखा था दिल जीत लिया

चौधरी जयंत सिंह ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया था। उन्होंने नौ फरवरी को कहा था कि सीटों के बंटवारे की बात नहीं, आज धन्यवाद देने का दिन है। उन्होंने कहा कि मैं परिस्थिति को देखकर बात करता हूं। जयंत ने कहा था कि पिता जी अजित सिंह का अधूरा सपना पूरा हुआ है। कहा कि ये भावुक और यादगार पल है। यह फैसला पीढ़ियों तक याद रहेगा।इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कोई पोस्ट डिलीट नहीं करूंगा। कहा कि लोकतंत्र में शिकायत और आंदोलन होते हैं। जयंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की मूल भावना को समझते हैं। एनडीए में जाने की बात पर कहा था कि आज किस मुंह से इन्हें इनकार करूं।

 


The Moradabad Mirror

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button