देशमनोरंजन
Trending

रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल को 6 विकेट से हराया

मैच के लास्ट ओवर की लास्ट गेंद पर टिम डेविड ने 2 रन लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई

The Moradabad Mirror

By विवेक कुमार शर्मा
Date 11.04.2023

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच आईपीएल का 16वां रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर डेविड वॉर्नर की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉर्नर की टीम ने कैप्टन वार्नर और अक्षर पटेल के अर्धशतकों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 173 रनों की चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। जिससे पार पाने में रोहित शर्मा और तिलक वर्मा के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली।
रोहित ने इस मुकाबले में महज 29 गेंदो में अपना तेज अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने आउट होने से पहले 45 गेंदेो में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं 20वें ओवर की आखिरी गेंद तक गया और अंत में टिम डेविड ने आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर टीम को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई। मुंबई के लिए ऑलराउंडर ग्रीन ने अंत में 9 गेंदों को 18 रन और टिम डेविड ने 12 गेंद पर 16 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।
IPL 2023 का 16वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेल जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आईपीएल 2023 में अभी तक दोनों ही टीमों की जीत नसीब नहीं हुई है। मुंबई को पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ  8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स को अभी तक डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आईपीएल 2023 में लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है 
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अभी तक आईपीएल में 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 15 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं। वहीं, 17 मैचों में मुंबई की टीम को जीत मिली है। मुंबई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। 
कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम के गेंदबाजो के अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से परखच्चे उड़ा कर ख दिए। उनकी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के बूते मुंबर् इंडियंस की टीम ने 6 विकेट से मुकाबला जीता। इस जीत के हीरो हिटमैन और तिलक वर्मा रहे। उन्होंने 173 के लक्ष्य को विपक्षी टीम के सामने बोना कर दिया। हालांकि, तिलक वर्मा 41 रन बनाकर जरूर आउट हो गए थे।
लेकिन, इसके बाद रोहित ने दमदार पारी खेलना जारी रखा और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। इस जीत के साथी ही हिटमैन की टीम ने अपने दो मैच हारने के बाद तीसरे मैच में जीत के साथ आईपीएल सीजन 16 का अपना जीत का खाता खोल दिया है। मैच के लास्ट ओवर में लास्ट गेंद पर टिम डेविड ने दो रन लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।


The Moradabad Mirror

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button