By विवेक कुमार शर्मा
Date 28.05.2023
नई दिल्ली: आज देश को नया संसद भवन मिल गया है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। नए भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। संयुक्त बैठक की स्थिति में लोकसभा कक्ष में ही 1,280 सदस्य बैठ सकते हैं। भवन में तीन मुख्य द्वार हैं। इनके नाम ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार हैं। वीआईपी, सांसदों और आगंतुकों के लिए प्रवेश के अलग-अलग द्वार हैं। इसमें एक बड़ा और आलीशान कांस्टीट्यूशन हाॅल है जिसमें भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित किया गया है।
पीएम मोदी सुबह सात बजे नए संसद भवन पहुंच गए उसके बाद पूजा, हवन और सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद वह नए भवन को राष्ट्र को समर्पित किया। उसके बाद पीएम को औपचारिक रूप से सेंगोल सौंपा गया, धार्मिक अनुष्ठान के बाद उसे स्थापित किया गया। साथ ही, नए संसद भवन बनाने वाले श्रमजीवियों के साथ मोदी ने संवाद और उनका सम्मान भी किया।
पीएम मोदी ने सेंगोल के साथ संसद के नए भवन में प्रवेश किया। पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर के आसन के पास स्थापित किया सेंगोल।
अधीनम के पुजारी ने पीएम को सौंपा राजदंड
सेंगोल के सामने दंडवत हुए पीएम मोदी, लोकसभा में किया स्थापित ।
उद्घाटन से एक दिन पहले मदुरै अधीनम से आए प्रधान पुजारी हरिहर देसिगा स्वामीगल ने प्रधानमंत्री मोदी को राजदंड सेंगोल सौंपा। पीएम ने शनिवार को ट्वीट किया, नया संसद भवन भारत के विकास पथ को लगातार मजबूत करे और लाखों लोगों को सशक्त बनाए। उन्होंने नए भवन को लोकतंत्र का मंदिर बताया।
कांग्रेस ने की सेंगोल की उपेक्षा पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अधीनम के पुजारी से सेंगोल ग्रहण करने के बाद कांग्रेस पर इसकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, आजादी के बाद इसे उचित सम्मान मिलता तो अच्छा था, पर उसे प्रयागराज के संग्रहालय में टहलने वाली छड़ी के रूप में प्रदर्शित किया गया। आपका सेवक व हमारी सरकार इसे आनंद भवन से बाहर लाई।
विभिन्न मठों के अधिनम नए संसद भवन के लिए रवाना
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के विभिन्न मठों के अधिनम नए संसद भवन के लिए रवाना हुए। तमिलनाडु के वेल्लकुरुचि अधिनम के 18वें पुजारी ने कहा कि भारत के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाएगा। स्पीकर की कुर्सी के पास ‘सेंगोल’ लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कल सभी अधिनामों को सम्मानित किया।
संसद भवन भारतीयों के लिए स्वाभिमान का प्रतीक
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल बोले आज का दिन देशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज के दिन प्रधानमंत्री मोदी देश को नया संसद भवन सौंपने जा रहे हैं…यह संसद भवन 140 करोड़ भारतीयों के लिए स्वाभिमान का प्रतीक है।
संसद के नए भवन के उद्घाटन के लिए फिलहाल पूजन हवन का कार्यक्रम चल रहा है। मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी पूरे विधि-विधान से पूजन कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। उनके साथ लोकसभा के सभापति ओम बिरला भी मौजूद हैं।
आज देश के लिए गौरव का विषय- स्वास्थ्य मंत्री मांडविया
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आज देश के लिए गौरव का विषय है कि विश्व के सबसे पुरानी और सबसे बड़ी लोकशाही के जनप्रतिनिधियों के लिए आजादी के बाद देश में स्वयं निर्मित संसद लोकार्पित हो रही है।
अश्विनी वैष्णव ने विपक्ष पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि संसद लोकतंत्र का मंदिर है। विपक्षी दल गणतंत्र को हमेशा से कमजोर करते आए हैं, एक समय था जब राहुल गांधी ने अध्यादेश फाड़कर गणतंत्र को कमजोर किया था।
दिल्ली की सभी सीमाएं सील
दिल्ली में चल रहे प्रदर्शनों को देखते हुए, दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। डीसीपी पूर्वी दिल्ली अमृता गुगुलोत ने बताया दिल्ली पुलिस ऐसे हालात के लिए तैयार है। हमारे पास तैनात करने के लिए पर्याप्त फोर्स है। पिछली बार प्रदर्शनकारियों (किसानों के विरोध) के कारण महीनों तक सीमा बंद रही थी। हमने अपनी फोर्स को तैयार कर लिया है ताकि दोबारा ऐसे हालात पैदा न हों। हम प्रदर्शनकारियों को लौटने के लिए मनाएंगे।