उत्तरप्रदेशमुरादाबादराजनीति
Trending

मुरादाबाद में सपा प्रदेश अध्यक्ष का फर्जी समर्थन पत्र वायरल, प्राथमिकी दर्ज

आक्रोशित सपा नेताओं ने डीएम से की मुलाकात पत्र को पूरी तरह कूटरचित और फर्जी बताया

The Moradabad Mirror

By विवेक कुमार शर्मा
Date 04.05.2023

मुरादाबाद: नगर निकाय मुरादाबाद के चुनाव से ठीक 1 दिन पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के लैटर पैड पर एक फर्जी समर्थन पत्र प्रसारित हो गया जिसमें सपा ने मुरादाबाद से कांग्रेश के महापौर पद के प्रत्याशी रिजवान कुरैशी को अपना समर्थन दे दिया है। जबकि मुरादाबाद नगर निगम से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सैयद रहीसुद्दीन नईमी है।
पत्र की जानकारी मिलते ही सपा नेताओं में आक्रोश फैल गया पार्टी के सांसद एसटी हसन के नेतृत्व में जिले के नेताओं ने डीएम शैलेंद्र सिंह से मुलाकात कर पत्र को पूरी तरह कूट रचित और फर्जी बताते हुए मतदाताओं को गुमराह करने का कुचक्र बताया। इधर सपा के महानगर अध्यक्ष इकबाल अंसारी की ओर से अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है डीएम से मिलने के बाद सपा नेताओं में सांसद के अलावा देहात विधायक हाजी नासिर कुरेशी, निकाय चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री सिद्धार्थ सिंह, जिला अध्यक्ष डी पी यादव, महापौर प्रत्याशी सैयद रईसउद्दीन नईमी और पूर्व महानगर अध्यक्ष शोएब हसन पाशा शामिल रहे। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डीपी यादव ने डीएम को एक पत्र भी दिया जिसमें कहा है समाजवादी पार्टी के नाम से फेसबुक फेसबुक पर फर्जी पेज बनाया गया है जिसका समाजवादी पार्टी से कोई संबंध नहीं है पार्टी के महापौर पद पर अधिकृत प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। आरोपी पर कठोर कार्यवाही की जाए ताकि मतदाताओं में भ्रम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो सके सपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष ने भी ऐसा कोई पत्र जारी करने से इनकार किया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी हाजी रिजवान कुरैशी ने भी पत्र को पूरी तरह से फर्जी बताया और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का जो समर्थन देने का पत्र वायरल हो रहा है वह फर्जी है ।
रिजवान कुरैशी ने कहा की हमें किसी और का नहीं बस जनता का समर्थन चाहिए असल में भी सपा समर्थन देती तो मैं ठुकरा देता।
शिकायत पत्र मिलने के बाद मुरादाबाद जिलाअधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि समाजवादी की पार्टी की तरफ से शिकायत मिली है प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी । इस मामले में एसएसपी हेमराज मीणा का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज की गई है मामले की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है। आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


The Moradabad Mirror

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button