
By विवेक कुमार शर्मा
Date 04.05.2023
बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा करने वाली कांग्रेस पार्टी पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि कर्नाटक गालियां देने वालों को ऐसे नहीं छोड़ेगा क्या आप उन्हें सजा देंगे? जनता से पूछते हुए मोदी ने कहा मतदान वाले दिन जय बजरंगबली का नारा लगाए और कमल का बटन दबाएं राज्य में अपनी तीनों रैलियों में पीएम ने संबोधन का शुभारंभ और समापन जय बजरंगबली के नारे के साथ ही किया साथ ही लोगों से भी जय कारे लगवाए।
पीएम मोदी आज कांग्रेस पर ज्यादा ही भड़के हुए नजर आए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही देश में तुष्टीकरण और एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए हिंदू जनमानस का अपमान किया है व उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और अब तो कांग्रेस ने हद ही कर दी। कांग्रेस श्रीराम के अनन्य भक्त बजरंगबली के नाम पर चलने वाले राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल को ही वैन करने की घोषणा कर दी है। यह अब कर्नाटकवासियों को देखना है कि आपको रामभक्तों की सरकार चाहिए या उन्हें बहन करने वालो की।
दक्षिण कन्नड़ जिले के मुल्की, की उत्तर कन्नड के अंकोला और बेलगावी जिले के बैलहोंगल में आयोजित जनसभाओं में उन्होंने कांग्रेस को जमकर कोसा पीएम ने कहा कांग्रेस की पूरी राजनीति फूट डालो और राज करो की नीति पर आधारित है। कांग्रेसी आतंक के आकाओं को बचाती है और तुष्टीकरण को बढ़ावा देती है। मोदी यहीं नहीं रुके और आगे कहा कि जब भारत के लोकतंत्र और विकास की वैश्विक स्तर पर सराहना हो रही है उसका सम्मान किया जा रहा है तो ऐसे में कांग्रेस विश्वभर में जाकर देश को बदनाम कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी आज अपने पूरे रंग में दिखाई दिए और कांग्रेस पर जमकर हमलावर रहे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जब जब देश पर प्रदेशों में शांति होती है तो कांग्रेश अशांत हो जाती है उसे फूट डालो और राज करो की अपनी पुरानी फितरत याद आती है और यह तुष्टीकरण की राजनीति करना शुरू कर देती है पहले कांग्रेस ने बजरंगबली के आराध्य श्री राम के मंदिर पर ताला लगवाया था और अब बजरंगबली के भक्तों का राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कर रही है। जनता कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी और कर्नाटक व देश से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। पीएम मोदी ने कांग्रेस को अपने संबोधन में कई बार रिवर्स गियर कांग्रेस कहकर पुकारा मोदी ने कहा कि कांग्रेस असामाजिक लोगों पर दर्ज केस न सिर्फ वापिस लेती है बल्कि उन्हें छोड़ भी देती है। जब समाज असामाजिक लोगों का विरोध करता है तो रिवर्स गियर कांग्रेसी दूसरी दिशा में चलती है और ऐसे ही लोगों से चुनावी मदद देती है। जयपुर धमाके में 50 लोगों की मौत हुई थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने ऐसा काम किया कि सभी आरोपी बरी हो गए कांग्रेस पूर्ण रूप से तुष्टीकरण व फूट डालो की राजनीति पर काम करती है।